हर दिन कुछ दिलचस्प सीखें

|

मुझे वर्डप्रेस सीखना है

WordPress में ब्लॉग कैसे बनाये – पैसे कमाने के लिए

 Wordpress सबसे ज़्यादा  website builder के रूप में  होने वाले open source software है जितने भी famous content creator है लगभग सभी wordpress को ही use करते है .Internet में 40% website wordpress platform में ही run करती है इसके मुख्त कारण इस प्रकार है wordpress is open source Easy to install Easy to use and customize wordpress तो open source software है जिसके हमें पैसे नही देना पड़ता लेकिन इसको install करने के लिए हमें एक domain name और hosting provider की जरूरत पड़ती है

विषय सूची

Wordpress में ब्लॉग कैसे बनाये

WordPress में ब्लॉग कैसे बनाये – पैसे कमाने के लिए-इस wordpress install full process guide में top hosting company के hosting में wordpress install करने की process बता रहा हूँ जिसे follow करके आप बहुत ही आसानी से wordpress को install कर लेंगे

WordPress को install करने के लिये क्या जरूरी है

  • Good domain name
  • Good hosting company
  • Your #30 minute attention

अब मै मान लेता हूँ यह तीनो चीज आपके पास है अब बारी है wordpress को install करने की लेकिन उसे पहले मै आपको बता दूँ कि आप एक बेहतर hosting provider का ही चुनाव करे यहा पर मै आपको wordpress recommended hosting provider के बारे में ही बस बता रहा हूँ

हमारी website कैसे perform करेगी यह निर्भर करता है हमारी hosting पर.अगर आप newbie हैं तो मै highly recommend करूँगा कि आप bluehost से शुरुआत करे क्यूँकि यह #1 web hosting provider  company है और इसका support भी अच्छा है जिसे newbie blogger को कोई परेशानी नही होगी तो जानते हैं WordPress में ब्लॉग कैसे बनाये यानि इंस्टॉल कैसे करे

Blog ka Seo kaise kare – Paise kamane ke Liye

WordPress में ब्लॉग कैसे बनाये ?

 

यहाँ मै आपको bluehost में ब्लॉग install करने की पूरी प्रक्रिया Step By Step बता रहा हूँ

How to install wordpress on bluehost

 

Bluehost एक best  platform है blog को install करने का पहले के समय में हमें bluehost पर manually wordpress को install करना पड़ता था लेकिन अब bluehost automatically अपने users को install and setup करके देता है और 1 year के लिए domain free में मिलता है

सबसे पहले bluehost.in में जाये और अपना एक account create कर लें

अब मै मान लेता हूँ आपने bluehost में अपना account बना लिया है

अब आपको get started पर क्लिक करना है

5 Best Hosting Provider Company कौन सी है

bluehost

Choose better plan

 

अब आपको Total तीन  प्लान दिखेंगे

BASIC :इसमे सिर्फ आप एक ही वेबसाईट होस्ट कर सकते हैं और 50 gb storage के साथ आता है और एक साल का domain name और unlimited bandwith मिलता हैं

PLUS:इसमे भी एक साल का domain name और unlimited bandwith और unlimited storage मिलता है और एक से ज्यादा वेबसाईट होस्ट कर सकते हैं

CHOICE PLUS:इसमे भी एक से ज्यादा वेबसाईट होस्ट कर सकते हैं और इसके अलावा प्राइवसी और daily website backup भी मिलता है

Wordpress में ब्लॉग कैसे बनाये

 

एक बार प्लान चुनने के बाद आपको domain के बारे मे बताना तो जैसे मैंने पहले ही बताया है हमे हर प्लान में एक साल का डोमेन मुफ़्त मे मिल रहा है आप उसको भी ले सकते है या अपना डोमेन भी add कर सकते है

Domain add करने के बाद next बटन पर  क्लिक कर दें

Enter domain name

hosting domain

अब आपके सामने जो पेज खुल के आएगा उसमे ब्लूहॉस्ट अकाउंट की जानकारी देना है इसमे आपको अपना सही सही [NAME ,LAST NAME,COUNTRY,CITY,PINCODE,EMAIL]  भर देना है

Fill personal info

Wordpress में ब्लॉग कैसे बनाये

 

NOTE-अपना ईमेल address सही fill करे इसी ईमेल मे सभी लॉगिन और होस्टिंग  की जानकारी जाएगी

अब यह पर आपको एक अपने बजट के हिसाब से एक पैकेज को select कर लेना है यह पर आपको तीन प्रकार के पैकेज मिलेंगे [12,24,36 month ] का आप अपने बजट के मुताबित एक का चुनाव कर लें आप जीतने ज्यादा टाइम का लेंगे उतना ज्यादा discount मिलेगा

BLUEHOST HOSTING

Fill payment detail

 

अब आपको होस्टिंग का पेमेंट करना है आपको अपनी पेमेंट की detail को fill कर देना

blog कैसे बनाये

 

पेमेंट की detail भरने के बाद finally आपको terms and policy  पर tick करना है और submit button पर क्लिक कर देना है

BLUEHOST HOSTING

 

यह सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको अपने bluehost account के लिए एक पासवर्ड set करना है

उसके बाद आपके ईमेल में एक मेल आएगा उसमे confirm link और login detail होगी confirm करने के बाद  आप लॉगिन करके hosting Cpanel मे पहुच जाएंगे

अब आपको Cpanel से wordpress को install कर लेना है

Conclusion

अगर आपको वॉर्डप्रेस इंस्टॉल करने मे कोई परेशानी आ रही है तो कमेन्ट मे बताये और हमरी पोस्ट को सोशल मीडिया मे शेयर करे

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

शेयर :
Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email
The rn world

Rn keshri

This is rn keshri founder of this blog .Here you found about latest hacking tips seo wordpress blogging social media marketing adsense hosting health and bussiness startup tips and tricks

अपनी प्रतिक्रिया दें।

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rnworld कम्युनिटी से जुड़ें