हर दिन कुछ दिलचस्प सीखें

|

मुझे वर्डप्रेस सीखना है

Blog के लिए WordPress Plugin जो आपको भी इनस्टॉल करनी चाहिएl

ब्लॉग इनस्टॉल करने के बाद सभी  ब्लॉगर कुछ Advanced feature  चाहते हैं लेकिन उनको अच्छे से प्लगइन की जानकारी न होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है !  आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं  Best Wordpress Plugin  के  बारे में विस्तार से  बतऊँगा .प्लगइन एक ऐसे software होता है जिससे  हम बहुत सारे जरूरत के फीचर Enable कर सकते हैं!  प्लगइन की मदद से बिना एक भी कोड लिखे नए फीचर ऐड कर सकते  हैं जिसकी आप कल्पना करते हैं !प्लगइन एक सिंपल कोड का ग्रुप होता है जो वर्डप्रेस को बिना ज्यादा लोड दिए बहुत सारे फीचर देता है! So lets start 20 Best Wordpress Plugin in Hindi?

विषय सूची

Best Wordpress Plugin

 

प्लगइन कैसे इनस्टॉल करे ? (How to install wordpress plugin)

अब हम जानते हैं की wordpress plugin को ब्लॉग मे कैसे इंस्टॉल करेंगे 

१ अपने वर्डप्रेस पैनल में लॉगिन हो उसके बाद लिस्ट साइड में प्लगइन का ऑप्शन मिलेगा
२ प्लगइन में जाने के बाद ऐड नई प्लगइन में क्लिक करें
३ अब एक राइट साइड में सर्च बॉक्स ओपन होगा उसमे अपने प्लगइन का नाम डाले जो आपको  इनस्टॉल करना है
४ अब अपने पसंद का प्लगइन इनस्टॉल करने के बाद उससे एक्टिवटे करें

Blog ke liye 20 WordPress Plugin

 

1  Yeost seo

Yeost SEO wordpress plugin  की सबसे जरुरी  प्लगइन में से एक है इस Plugin  के माध्यम से आप अपने पोस्ट को सर्च इंजन में टॉप में ला सकते  हैं | Yeost SEO  पेड और फ्री दोनों वर्शन में उपलद्य है  Yeost SEO  वेबसाइट को सर्च  इंजन में फ़ास्ट Index कराने  में हेल्प करती है

2  Jetpack 

Jetpack प्लगिन एक साथ बहुत  सारे feature  देता है इसकी मदद से   वेबसाइट परफॉरमेंस वेबसाइट सिक्योरिटी जैसे important  feature का लाभ उठा सकते  है

जेटपैक के फीचर कुछ इस प्रकार है

  •  आप  ब्लॉग में आने वाले Traffic  और उसके सोर्स की जानकारी प्राप्त कर सकतेहैं
  •  इस प्लगइन की हेल्प से  ईमेल सब्सक्राइबर और इसको मैनेज कर सकते  हैं जब भी आप  कोई नई पोस्ट लिखेंगे येह आटोमेटिक ईमेल में नोटिफिकेटिन भेज देगा 
  •  जब भी आपकी साइट किसी कारण  से डाउन होगी  उससे मॉनिटर करके आपके ईमेल में एक मेल आ जायेगा
  •  कमेंट फॉर्म,कांटेक्ट फॉर्म, सोशल शेयर ,ऑटो शेयर , रिलेटेड पोस्ट जैसे फीचर ऐड कर सकते  हैं
  •  ये आपके ब्लॉग का डेली बैकअप लेने और Brute Force  जैसे अटैक से बचाने  में सक्षम है

3 Akismat

Akismet स्पैम कमेंट को   फ़िल्टर करता है !और फ्यूचर में कमेंटको ब्लॉक करता है
इसका प्रयोग करने के लिए Akismet api key की जरूरत पड़ती है  इस प्लगइन से आप अपना बहुत सारा टाइम सेव कर सकते  हैं आज के समय में लगभग 100 में से 80/85 कमेंट स्पैम होते हैं

4 wp super cache

WP super cache प्लगइन आपके वर्डप्रेस साइट की Loading Speed को Boost करते हैं और साथ ही साथ एक साधारण User Interface की सुविधा देता हैं !यह  प्लगइन आपके ब्लॉग के अंदर HTML File  Generate करता है जिससे पेज की लोडिंग टाइम कम हो जाती है !

5 Contact Form 7 

कांटेक्ट फॉर्म 7 से आप अपने ब्लॉग के लिए बहुत सरे कांटेक्ट फॉर्म और मेल कॉन्टेक्ट को customize कर सकते हैं !Form के Margin ,बैकग्राउंड कलर ,बटन कलर।,टेक्स्ट कलर ,बॉक्स

कलर  को अपने हिसाब से Set कर सकते हैं

6 Wordfence Security 

आज के समय में Security बहुत बड़ा  Issue है! ऐसे में हमें अपने ब्लॉग की Security का भी ध्यान रखने की जरूरत होती है जिसमे ये plugin आपकी  बहुत मदद करने वाली है

यह प्लगइन आपको अनेक प्रकार का ऑप्शन देता है अपने साइट को Virus और Hacking attack से बचने  के लिए !यह फ्री और पेड दोनों Version में Avialable है !इसकी कुछ खास बाते इस प्रकार है जिसके कारण यह Best WordPress Plugin में शामिल है 

  • Malware scan करने में सक्षम है
  •  सभी दुर्भावनापूर्ण IP और Traffic के अनुरोध को ब्लॉक करता है 
  •  किसी Specific country में आप अपने साइट को ब्लॉक कर सकते  हैं !जहां आप अपने साइट को नहीं दिखना चाहते 
  •  इस प्लगइन की खास बात यह  है की विस्तार से आप  traffic  का ip एड्रेस की जानकारी का पता लगा सकते हैं !

7. Elementor page  builder 

elememtor एक drag and drop पेज बिल्डर है इससे आप अपने लिए Homepage ,Sales Page ,Blog post ,Contact page ,Single post को डिज़ाइन और  modify कर सकते हैं !इसके अंदर बहुत सारे  template और 600 google font मिल जायेंगे ! elementor के माध्यम से आप अपने साइट के हर एक हिस्से को डिज़ाइन कर सकते हैं बिना एक भी coding knowledge के  

8 Google Analytics

Google analytics एक टूल  है जिसे खुद google ने बनाए है !आप अगर एक ब्लॉग run कर रहे हैं तोह आप  यह  जरूर जानने की कोशिश करेंगे की हमारे ब्लॉग का traffic source क्या है !ट्रैफिक कहा से आए रहे हैं कहा से नहीं कितना टाइम व्यतीत करते हैं ऐसे बहुत से सवाल हैं जो हर blogger जानना चाहता है इन सभी की जानकारी का पता आप अब इस टूल की मदद से पा सकते है Google analytics की कुछ ख़ास बातें जो आपको  जानना चाहिए

  • वेबसाइट के Bounce rate को बताता है 
  • एक फ्री टूल है 
  • विजिटर कहा से आए रहे है और उनका वेबसाइट में Behaviour कैसे है 
  • एक Custom डैशबोर्ड बनाने की अनुमति देता है 

9 AMP

Accelrated mobile page एक Open source framework है जो extera content को हटा कर लोडिंग स्पीड को बढ़ता है !amp ट्रैफिक बढ़ाने के साथ साथ Performance को भी सुधारता है ! ads और social sharing button भी आप इस  प्लगइन के हेल्प से add कर सकते हैं और यूजर के डाटा को loss होने से भी  बचाता है.

10 wp optimize 

जब भी हम अपने वेबसाइट को डिज़ाइन करते हैं यह कोई भी सेटिंग करते हैं तो हमारे  server में यह  स्टोर हो जाता है जिससे लोडिंग स्पीड कम हो जाती है इसलिए हमें इन सभी unnessary डाटा को हटाने की जरूरत होती है !wp optimze सभी unnessary  डाटा Pingback Trackback  और Spam कमेंट को रिमूव कर देता है और आपकी  साइट के Blog post ,page ,comment ,setting ,theme setting को Optimize कर देता है ! डेटाबेस के साइज को घटा देता है 

11 smush 

वर्डप्रेस में सबसे पहले इमेज इंडेक्स होती है जिसे Optimize करना हर ब्लॉगर के लिए एक चुनौती होती है ऐसे में Smush एक अच्छा ऑप्शन है इमेज को Optimize करना बिना उसके गुणवत्ता से समझौता किये ! इमेज Compress और Resize जैसे विशेषता इस प्लगइन में उपलद्य है ! यह एक शक्तिशाली WPMUDEV Server का प्रयोग करके बैकग्राउंड से सभी unwanted element को हटाता है 

12 W3 total  Cache 

Best WordPress Plugin  मे यह भी एक प्रसिद्ध प्लगइन में से एक है इसके 1 million active उपयोगकर्ता हैं जिसका कारण हैं इसकी बेहतरीन service जैसे User experience ,Improve server Performance  शामिल है इसकी कुछ सेवा जो आपको जानना चाहिए 

  •  Content delivary network की सुविधा 
  •  इसे अपने पेज की लोडिंग  सुपर फ़ास्ट कर सकते हैं 
  •  फ्री और पेड दोनों version में  मौजूद है  

13 Broken link checker 

मान लीजिए आपने किसी पेज का लिंक अपने पोस्ट में लगाया हुआ है अब कुछ दिन बाद   पेज वेबसाइट से हटा दी जाती है. तो  कोई यूजर आपके पोस्ट में उस लिंक को ओपन करेगा तो उसे Error दिखयी देगा जो SEO के लिए अच्छा नहीं है . इस प्लगइन की हेल्प से आप अपने पोस्ट और कमेंट दोनों के Broken link को ढूंढ कर रिमूव कर सकते हैं ! Broken link checker फ्री प्लगइन है !

14 Optin Monster 

Optin Monster दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Lead generation toolkit है जो आपके बिज़नेस में विद्धि करता है और ज्यादा Email subsriber प्राप्त करने में सहायक है ! यह Popup plugin के साथ आता है और page view को बढ़ाने में मददगार है  !अपने यूजर के लिए ईमेल सब्सक्रिप्शन फॉर्म की भी सुविधा देता है !

15 Updraft plus -Wordpress backup plugin

बहुत बार हम अपने वेबसाइट को डिज़ाइन करते हैं उसमे अच्छे -अच्छे पोस्ट भी लिख देते हैं लेकिन किसी कारणवस Backup की सुविधा न होने के कारण एक दिन हम अपना data खो बैठते हैं  ऐसे में हमें जरूरत होती है Backup की जिससे हम loss हुए data को पुनः से  स्थापित करने में सक्षम हों ! Updraft plus का इस्तेमाल करके वर्डप्रेस साइट का आसानी से backup लेकर और उसे restore कर सकते हैं. इस प्लगइन के 3 मिलियन सक्रिय उपयोगकर्ता हैं ! इसके मदद से Dropbox ,Email ,Updraftvault और बहुत से प्लेटफार्म में बैकअप ले सकते हैं !

16 WP Rocket 

यह वर्डप्रेस की Premium प्लगइन है ! wp rocket ओपन सोर्स वेब परफॉरमेंस प्लगइन है.   साइट की लोडिंग स्पीड को बहुत तेजी से बढाती है ! 40 %लोग सिर्फ वेबसाइट इसलिए छोड़ के  चले जाते हैं जिन वेबसाइट का पेज 3 सेकंड से ज्यादा खुलने में  समय लेते हैं! आपकी  भी  वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बहुत धीमी है तो इसकी मदद से अपने ब्लॉग को सुपरफास्ट बना सकते हैं ! प्लगइन 2016 में लांच हुआ था और अभी इसके 1.6 मिलियन उपयोगकर्ता हैं !  प्लगइन की कुछ ख़ास बाते इस प्रकार है ! 

  •  उपयोग करने में बहुत आसान है 
  •  ज्यादा visitor को वेबसाइट की तरफ आकर्षित करता है 
  •  ब्लॉग के SEO परफॉरमेंस को Increase करता है 
  •  लोडिंग स्पीड को सुपरफास्ट बनाता है 

17 WP Content Copy Protection -No Right Click

आप भी अपने सामग्री को चोरी होने से बचाना चाहते हैं तो यह प्लगइन आपकी बहुत हेल्प करेगी ! यह प्लगइन कई तरीकों से आपकी मदद करेगी 

  •  कंटेंट को कोई कॉपी नहीं कर पायेगा 
  •  कोई आपकी  इमेज को सेव नहीं कर पायेगा 
  • Right click को Disable कर सकते हैं 
  •  ब्लॉग के पोस्ट और होमपेज की सुरक्षा करेगी 

18 One Single -Web Push Notification

जब भी आप नयी पोस्ट लिखे तो उसकी  सुचना Automatic  आपके visitor तक पहुँच जाये. ऐसी सुविधा  पाने के लिए Push Notification प्लगइन का उपयोग किया जाता है.   प्लगइन के कुछ खास बाते  जो इस प्रकार है !

  •  जब आप कोई नयी पोस्ट लिखेंगे तो आपके Visitor को एक Push नोटिफिकेशन भेज देगा 
  •  फ्री प्लान से 10000 सब्सक्राइबर को Target कर सकते हैं 
  •  One Single प्लगइन प्रतिदिन 6 बिलियन नोटिफिकेशन यूजर को  भेजता है ! इसलिए यह Best WordPress Plugin में से एक है.

19 Mailchimp -MC4WP 

Comment ,Contact ,Checkout फॉर्म्स बनाने  डिज़ाइन करने के लिए इस प्लगइन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं .  Email Subscriber को Email Notification भेजने के लिए भी इस्तेमाल  किया जाता है.  Newsletter Service प्रदान करने वाला प्लगइन  है 

20 Simple Author Box

लगभग सभी ब्लॉग के पोस्ट में Author Box जरूर रहता है !  प्लगइन की सहायता से  ब्लॉग में Resposive Author Box को पोस्ट के अंतिम में लगा सकते है.  Image ,Gravator ,Description Fully Customizable  AMP और 30 सोशल प्रोफाइल की लिंक लगा सकते हैं 

 

निष्कर्ष 

मेरे बताये गए 20 प्लगइन आपके ब्लॉग को जरुरी Feature  और सेवा देना के लिए उपयोगी साबित होंगे ! अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो अपने  दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें  

 

 

शेयर :
Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email
The rn world

Rn keshri

This is rn keshri founder of this blog .Here you found about latest hacking tips seo wordpress blogging social media marketing adsense hosting health and bussiness startup tips and tricks

अपनी प्रतिक्रिया दें।

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rnworld कम्युनिटी से जुड़ें