हर दिन कुछ दिलचस्प सीखें

|

मुझे वर्डप्रेस सीखना है

Blog कैसे बनाये – Step By Step हिन्दी में 2023

क्या आप अपना खुद का  blog बनाना चाहते है अगर आपका जवाब yes है तो आप बिल्कुल सही जगह में है आज इस article में मैं blog बनाने की A to Z जानकारी दूँगा जिसे कोई new blogger भी अगले 30 minute में अपना blog wordpress में बना सकता है

विषय सूची

Blog कैसे बनाये

 

लगभग आज के समय मे जितने भी बड़े blogger है सबका blog wordpress platform में बना हुआ है तो चलिये शुरू करते हैं Blog कैसे बनाये – Step By Step हिन्दी में 2023

wordpress सबसे famous platform बन चुका है अगर आप भी wordpress platform में अपना blog बनाना चाहते है तो हमारे इस post को पूरा पढ़ें और मेरे बताये गये तरीक़े  को पढ़ के  blog को install करे.

WordPress blog बनाने के लिये क्या ज़रूरी है

  •  एक domain name
  •  एक web hosting account
  •  आपका 30 minute का वक्त

Blog कैसे बनाये ?

 

यहा पर  bluehost की hosting में wordpress install करने की process बता रहा हूँ bluehost एक बेहद पुरानी hosting provider company है इसमें  1  साल के लिये  domain name free में मिलता है hosting के साथ और नये blogger के लिये एक अच्छा platform हैं क्यूँकि इसका customer support बहुत अच्छा है जिससे नये blogger को कोई problem नही होगी so lets start-Blog कैसे बनाये ?

तो चलिए मै आपको domain+hosting purchase करने के step बताता हूँ

सबसे पहले अपने blog के लिए एक नाम सोच लें जिसे लोग type करके आपके site पर visit करेंगे

इसके बाद bluehost.in पर जाये और अपना domain name enter करे.

Blog कैसे बनाये

आप सबसे पहले अपना account bluehost में create कर लें यह बहुत आसान काम हैं

इसके बाद अपने जरूरत के हिसाब से एक package चुन लें और आगे बड़े

Hosting plan

अब package के साथ कुछ extra चीज़ें दिखेंगी जो भी आपको जरूरत है उसमें tick कर दे

BLUEHOST HOSTING

इसके बाद आपको अपनी पेमेंट डीटेल को डालना है

Blog कैसे बनाये

इसके बाद email में एक mail आयेगा जिसमें cPanel की detail होगी जहाँ से  अपने blog को manage करेंगे

Bluehost के नये version में wordpress auto install आता है जिसमें आपको manual install करने की जरूरत नही पड़ती

इसमें बस  अपने bluehost के account में login होना हैं और Log in to wordpress पर click करना है सीधे  wordpress dashboard में चले जाएँगे

इसके अलावा आप wordpress में इस तरीक़े से भी login हो सकते है आपको browser में डालना है yoursite.com/wp-admin/ यहा पर आप अपने site के login page में चले जाएँगे

Finally अब आप ने wordpress install कर लिया है  अब इसे customize और setup करने की जरूरत हैं.

blog के लिए WordPress Plugin जो आपको भी इनस्टॉल करनी चाहिएl

Select your theme

 

WordPress install करने के बाद by default उसमें कुछ theme रहती है

आपका blog कुछ इस प्रकार से दिखेगा

अब इसे अपने हिसाब से आप customize कर लीजिए और जरुरी widgets को add कर लें।

अगर आप theme को change करना चाहते है तो इस step को follow करे Appearnce>>theme और add new पर click करे

wordpress.org theme store में 8200 free pre made theme available हैं इसमें से भी आप select कर सकते है

इस बात का ध्यान रखे की आपकी theme बहुत ही simple रहे तभी लोग उसे पसन्द करेंगे

एक बार अपना theme install करने के बाद customize option में जा के उसे customize कर लें या आप Elementor,Divi जैसे page builder का उपयोग भी कर सकते है

Install plugin

 

जब  blog post लिखेंगे तो  कुछ element की need होगी जैसे gallery,slider post को optimize  और  advanced feature पाने के लिये plugin को install करना पड़ेगा

WordPress free में 58000 से ज़्यादा plugin मिल जाएगे जिसका इस्तेमाल करके blog को और बेहतर बना सकते है यहा  मै  कुछ plugin के बारे में बता रहा हूँ

Design & Customize:Elementor या divi page builder plugin से बिना एक भी coding knowledge के   ब्लॉग  का  homepage,single post template,contact form को design कर सकते है

Backup and Security:Backup के लिये Updraftplus और security के लिए Securi या wordfence best हैं

Performance:Wp super cache या wp rocket का इस्तेमाल करे

Forms: Contactform7 का उपयोग करके अच्छा form बना सकते हैं

Plugin के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिये यह post पढ़े.

Blog के लिए WordPress Plugin जो आपको भी इनस्टॉल करनी चाहिएl

Write your first post

 

अब एक बार अच्छे से blog setup करने के बाद अपना post लिखना start करे

इसके लिये Post>>Add New में जाये अब कुछ इस तरह का page open होगा

WordPress में by default block editor के साथ आता हैं जिसमें हर एक element एक block में आता है

यहा पर   blog के लिये एक title लिखना है इसके अलावा post screen में और भी बहुत section होते है जिसका use करना पड़ता है जैसे post  को उसके category के हिसाब से एक category select करे Post से related tags का इस्तेमाल करे

अब मान लीजिए पोस्ट  complete कर लिया  उसके बाद   preview भी देख सकते है फिर Finally publish कर दीजिए.

Optimize Your blog For better seo

 

Blog के Seo को optimize करना बहुत ज़रूरी होता हैं

blog का  SEO optimize रहेगा तभी  search engine में top पर show होगा

WordPress blog को seo optimize करने के लिये plugin का इस्तेमाल करते है जैसे Yeost seo या AIOSEO

यह proper meta description,sitemap,proper keywords लिखने में  help करेगी

Keyword Research tool भी  seo optimize करने में  नये content ideas , exect ranking keyword को search करने में सहायक होगी.

Making money from your blog

 

Blog से पैसे कमाने के बहुत से तरीक़े है जिनमे से मै 2 famous तरीक़ों के बारे में यहा बता रहा हूँ

Adsense

Blog से पैसे कमाने के यह सबसे अच्छा option है adsense से एक बार approval मिलने के बाद उसके ad लगा के आप earning करना start कर देंगे

यह एक biggest advertisement platform है blogger के लिए और सबसे ज़्यादा earning इसी से होती है

हर एक blogger इसका इस्तेमाल करता है लेकिन इसमें monetize करने के लिए थोड़ा सा मेहनत करना पड़ेगा

Affliate marketing

आजकल affliate से बहुत ज़्यादा earning की जाती है  किसी भी company के product / service को अपने blog में promote करना होता है .

Adsense के बाद दूसरा सबसे बड़ा source है

पैसे कमाने का आज के समय में बहुत से product और service के affliate program से join हो सकते है.

Conclusion

 

Blog कैसे बनाये के इस  article में  वो सभी topic को cover किया हूँ जो एक successful blog शुरू करने में मदद करेंगी .

हमारी यह post अच्छी लगी हो तो  social media में ज़रूर share करे.

 

 

शेयर :
Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email
The rn world

Rn keshri

This is rn keshri founder of this blog .Here you found about latest hacking tips seo wordpress blogging social media marketing adsense hosting health and bussiness startup tips and tricks

अपनी प्रतिक्रिया दें।

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rnworld कम्युनिटी से जुड़ें