हर दिन कुछ दिलचस्प सीखें

|

मुझे वर्डप्रेस सीखना है

Linux Operating System क्या है ? इतिहास फायदे और नुकशान

ऐसे तो बहुत से ऑपरेटिंग सिस्टम बने है लेकिन उन सभी से अलग एक ऑपरेटिंग सिस्टम बना है और यह साइबर एक्सपर्ट की मनपसंद ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसका नाम लिनक्स है आज हम लिनक्स के बारे मे पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से देंगे

विषय सूची

Linux Operating System क्या है

Linux operating system क्या होता है ?साइबर सिक्योरिटी में इसका उपयोग सबसे अधिक क्यों होता है ? यह कुछ ऐसे सवाल है जो हर कोई जानना कहता है जो इस फील्ड से ताल्लुक रखता है !LINUS एक Open Source Software होता है जो GPL लाइसेंस के अंतरगत आता है

Linux Operating System क्या है ?और इसका इतिहास 

 

लिनक्स  एक ओपन सोर्स प्रोजेक्ट है जो की मिनिक्स का विकाश करके बनाया गया है और GPL लाइसेंस के अंतर्गत उपलध्य है !लिनक्स की पृष्ठ्भूमि को समजने के लिए थोड़ा unix के बारे में समझाना पड़ेगा unix को 1960 में ऐ टी &टी की बेल प्रयोगशाला में बनाया गया  था कुछ ही समय में unix एक शक्तिशाली स्थिर ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में स्थापित हो गया था लेकिन इसमें बहुत सारी  कमिया  भी थी  इसको उपयोग करना और चलना  सरल नहीं था !unix की कमिया दूर करने के लिए मिनिक्स का विकाश किया गया लेकिन इसमें भी कुछ कमिया होने के कारण लिनुस टोरवाल्ड (हेलसिंकी विश्यविद्यालय में कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट )ने एक programm लिखा जिससे लिनक्स नाम दिया गया !  

Linux की कुछ खास बातें 

 

  • लिनक्स की कोई अपनी आधिकारिक तौर पर कोई ऑफिस नहीं है 
  • कोई व्यक्ति विशेष इसका मालिक नहीं है बल्कि दुनिया भर के प्रोग्रामर अपना योगदान देते हैं 
  • लिनक्स कंपनी के रूप में स्थापित नहीं है 
  • कोई भी इससे modify ,सोर्स कोड को रेडिस्ट्रीब्यूटे और रन कर सकता है 

Blog कैसे बनाये – Step By Step हिन्दी में 2023

लिनक्स के तीन स्तर 

  • Kernal :मात्र कर्नल से हम कंप्यूटर को नहीं चला सकते 
  • Desktop :कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम और सॉफ्टवेयर कैसे दिखे और चले यह डेस्कटॉप पर निर्भर करता है नोम एक बेहतर विकल्प है 
  • distribution :हमने ऊपर बताया है की किसी कर्नल से कंप्यूटर चलाने के लिए उससे पहले compile करने की जरूरत होती हे तब वह चलता है यह काम distribution करते हैं इस समय आपको 100 से ज्यादा distribution मिल जायेंगे !

लिनक्स के विशेषता 

  • Opensource :ओपन सोर्स प्रोजेक्ट है जिसे कोई भी उपयोग कर सकता है साथ ही साथ इसके सोर्स कोड में बदलाव भी कर सकता है 
  • Multi User :एक ही समय में Multiple यूजर इसके संसाधन को access कर सकते है जैसे Memory ,Ram ,Programme .
  • Multi Programming :बहुत सारे एप्लीकेशन एक   साथ रन  कर सकते हैं 
  • File Structure :लिनक्स एक उच्च प्रकार  की फाइल सिस्टम की सुविधा  देता है जहां system file /user file arrenge रहती है 
  • Security :लिनक्स की सबसे ख़ास बात उसकीशक्तिशाली सिक्योरिटी सुविधा है जिसमे passwordprotwction ,encryptionofdata ,controoledaccess शामिल है 
  • Boot System ; लिनक्स का बूट सिस्टम किसी भी और ऑपरेटिंग सिस्टम से बहुत फ़ास्ट है 
  • Transparency :लिनक्स अपने उपयोगकर्ता को सभी भाग को manipulate करने की आज़ादी देता है ! लिनक्स सिस्टम पूरे unix  सॉफ्टवेयर को सुप्परत करता है साथ ही नेटवोर्क friendly भी है 

 

Linux के फायदे  

  • ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे कोई  भी modify कर सकता है 
  • अपने उपयोगकर्तों के लिए लाखो programme application ऑफर करता है 
  • एक बार लिनक्स इनस्टॉल करने के बाद एंटीवायरस इनस्टॉल करने की कोई जरूरत नहीं पड़ती 

लिनक्स के नुकशान 

  • लिनक्स के edition को बनाने वाले बहुत से लोग हैं जिसे हम distro या डिस्ट्रीब्यूशन कहते हैं !आज के समय में लिनक्स के बहुत से edition मार्केट में मिल जायेंगे ऐसे में newbie एक बेहतर edition के चुनाव करने में confuse हो जाता है 
  • लिनक्स में आने वाली  समस्या का हल करना भी एक कठिन काम होता है अगर आप एक TECH एक्सपर्ट नहीं हैं तो बहुत मुश्किल होता है मतलब संसाधन की कमी है 
  • गेम्स और हार्डवेयर में लिनक्स का सपोर्ट कमजोर है !लिनक्स में कर्नल खुद का Driver built करता है लेकिन कर्नल के पास सभी हार्डवेयर के ड्राइवर मॉजूद नहीं है 
  • देखा गया है की लिनक्स में प्रिंटर का उपयोग करने में उपयोगकर्तों को बहुत कठनाई का सामना करना पड़ता है 
  • लिनक्स का टेक्निकल सपोर्ट बहुत poor है लिनक्स का कोई लोकल स्टोर नहीं है अपने प्रॉब्लम को हल करने के ;लिए लिनक्स  कम्युनिटी Reddit ,अन्य तरीकों पर निर्भर होना पड़ेगा 

मै आसा करता हूँ आपके लिए यह Linux Operating System क्या है ? इतिहास फायदे और नुकशान की जानकारी उपयोगी साबित होगी!

अपने दोस्तों के साथ शेयर करके हमारे साइट को बेहतर बनाने में आपका योगदान बहुत जरुरी है

 

 

 

शेयर :
Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email
The rn world

Rn keshri

This is rn keshri founder of this blog .Here you found about latest hacking tips seo wordpress blogging social media marketing adsense hosting health and bussiness startup tips and tricks

अपनी प्रतिक्रिया दें।

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rnworld कम्युनिटी से जुड़ें