हर दिन कुछ दिलचस्प सीखें

|

मुझे वर्डप्रेस सीखना है

Cyber Security क्या है और यह क्यों आवश्यक है

आज के जिस युग मे हम अपने उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे है जिससे  कोई भी काम बहुत ही कम समय मे कर लेते है यह जितना ही सही साबित हो सकत है उतना ही गलत क्युकी इस साइबर की दुनिया में दुर्भाग्यपूर्ण हमले बहुत तेजी से बढ़ रहे है ऐसे में जरूरत है हमे इन हमलों से सुरक्षित रहना.

विषय सूची

Cyber Security क्या है

इस पोस्ट के माध्यम से मै आपको बताऊँगा की Cyber Security क्या है यह क्यू जरूरी है फायदे नुकशान क्या है और साइबर सिक्युरिटी क्यों आवश्यक है.

Cyber Security क्या है

 

कंप्युटर ,मोबाईल ,सर्वर ,नेटवर्क ,वेबसाईट औरडाटा को साइबर हमले से बचाने के अभ्यास को Cyber security कहते है

साइबर सिक्युरिटी का सीधा सा मतलब अपने डाटा को साइबर हमले से बचाना या कहे की Cyber Security हमारे  डिवाइस और नेटवर्क को डिजिटल हमले से बचाता है

आज के इंटरनेट की दुनिया में हर कोई अपने डाटा को डिवाइस सॉफ्टवेयर और सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर किया जा रहा है जिसे डाटा लीक / चोरी होने की संभावना बनी रहती है ऐसे में जरूरत है हमे  Cyber Security की जिससे डाटा सुरक्षित तरीके से Send और Recieve हो.

 

Cyber Crime क्या है

 

Computer से डाटा को चोरी करना दुर्भाग्यपूर्ण हमले करना किसी के निजी जानकारी के साथ छेड़ छाड़  करना साइबर क्राइम मे आता है

इसमे वेबसाईट डिवाइस और नेटवर्क को टारगेट किया जाता है साइबर हमले के द्वारा प्राप्त जानकारी का फायदा उठाना Malicious Code का प्रयोग करना साइबर क्राइम के अंतर्गत आता है

इस अपराध को रोकने के लिए Cyber Law  को बनाया गया है.

Computer और  Mobile को Secure कैसे करे

 

  • हर दिन data का backup  लें
  • Anti Virus Protection का इस्तेमाल करे
  • सुरक्षा वाले software का इस्तेमाल करे
  • Fraud application इंस्टॉल मत करे
  • Encryption का उपयोग करे
  • Windows firewall का use करे
  • Malicious link को touch मत करे
  • अपने personal data को किसी से share मत करे जैसे password ,username

Managed WordPress Hosting क्या है और कौन सी है

Website को Secure कैसे करे

 

  • Public नेटवर्क का इस्तेमाल ना करे
  • प्रतिदिन virus चेक करे
  • Anti Virus का use करे
  • HTTPS को enable करे
  • 2 -Step verification का इस्तेमाल करे
  • Antivirus को अपडेट करते रहे
  • किसी को admin ना बनाये
  • Crack template का use ना करे
  • Website का backup ले के रखे
  • किसी से password साझा मत करे

Cyber Security के फायदे

 

  1. Cyber Security के माध्यम से data को चोरी होने से बचाया जाता है.
  2. Unauthorised access में सफलता नहीं मिलती है.
  3. संवदेनशील डाटा को चोरी होने से बचाया जाता है जिससे हैकर आपका मानशिक एवं आर्थिक फायदा ना उठा पाए.
  4. Safe transaction में बहुत मदद मिलती है.
  5. बिना डरे इंटरनेट को इस्तेमाल करने की आजादी देता है.

Conclusion

 

आपको यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपको पता चला होगा की  Cyber Security क्या है और यह क्यू इतना जरूरी है अगर हमारी यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करे.

 

 

 

शेयर :
Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email
The rn world

Rn keshri

This is rn keshri founder of this blog .Here you found about latest hacking tips seo wordpress blogging social media marketing adsense hosting health and bussiness startup tips and tricks

अपनी प्रतिक्रिया दें।

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rnworld कम्युनिटी से जुड़ें