हर दिन कुछ दिलचस्प सीखें

|

मुझे वर्डप्रेस सीखना है

Blog ka Seo kaise kare – अपने ब्लॉग को गूगल के पहले पेज में लायें

Blog को हम तो बना लेते हैं बड़ी आसानी से फिर उसमें कुछ content भी publish कर देते हैं लेकिन हमारे blog में उतनी organic traffic नही आती ऐसे में हर कोई हतास हो जाता है और मन में एक सवाल हर वक़्त आता है की हमारी traffic क्यू increase नही हो रही तो इसका हल सिर्फ़ एक है SEO optimize करना बिना SEO optimize किये हम कभी भी traffic generate नही कर पाएँगे SEO optimization ही एक विकल्प है अपने blog को search engine में top में लाने का.

विषय सूची

Blog ka Seo kaise kare

इस article के जरिए मै आपको basic seo setup के बारे में बताऊँगा लेकिन उसे पहले SEO के बारे में कुछ जान लेते हैं तो चलिये Blog ka Seo kaise kare – Paise kamane ke Liye विस्तार से जानते हैं .

SEO (Search engine optimization) एक ऐसी technique है जिसे हम सुधार करके अपने website में traffic और revenue को increase करते हैं search engine में wordpress को seo optimized रखना जरूरी होता है तभी search engine उसे रैंक देगा और बेहतर रैंक पाने के लिए हमें बेहतर तरीक़ों से seo को optimize करने की जरूरत है यहा पर मै जिन तरीक़ों को बता रहा हूँ उसे follow करके आप भी अपने wordpress website को optimize कर लीजिए

WordPress website को optimize करने के बहुत से तरीक़े हैं लेकिन मै यहा default setting of wordpress के बारे में बता रहा हूँ

Blog ka Seo kaise kare?

 

WordPress visibility settings

 

बहुत बार जब हम wordpress install करते हैं तो बहुत से लोग इसे checked करके छोड़ देते है जिसे search engine bots website को crawl नही करते

अपने wordpress admin panel में जाये फिर setting>Reading में यह सुनिचित करे की यह unchecked हो

wordpress
wordpress

WWW vs non WWW

अपने settings>General option में जाये और यह हमें set करना है की हमें अपने blog के लिए www या non www version का इस्तेमल करना है यहा पर आपको कोई 1 ही का चुनाव करना है क्यूँकि search engine इसे 2 अलग अलग url को समझता है

WORDPRESS

Use seo friendly permalink structure

 

हमें यहा पर अपने blog के लिए seo friendly url को select करना है आप एक ऐसे url का चुनाव करे जिसमें शब्द हो इसे किसी भी reader और search engine को समझने में आसानी होगी कि इस url में उन्हें क्या जानकारी मिलेगी

Seo friendly permalink structure से हम अपने blog को search engine में अच्छी रैंक दिला सखते हैं इसके लिए आप setting>permalink में जाये और postname option में tick कर दें

wordpress settings

Add XML Sitemap in your wordpress website

 

Sitemap एक फ़ाइल के रूप में रहती है जहां हमारे blog के सभी pages एक जगह में listed रहते हैं जिसे search engine को उसे crawl और index करने में आसानी होती है और जल्द से जल्द हमारे page रैंक करना शुरू कर देते हैं

अगर आप AIOSEO plugin का इस्तेमाल कर रहे है तो बहुत अच्छी बात है यह automatically अपने users के लिए sitemap बना देता है

Submit Your site to google search console

 

Google search console या webmaster tool एक ही है एक बार जब आप अपने website को setup कर लें तो इसे webmaster tool में submit कर दें जिसे search engine में हमारे सभी content index हो

webmaster tool की मदद से हम आसानी से अपने पेज की report और data के माध्यम से यह पता लगा सकते है कि कैसा हमारा page search engine में appear हो रहा  है हमारे site में क्या काम कर रहा है क्या नही

Google search console हमें इस बात के लिए भी alert करता है जब हमारे site में कुछ भी गलत होता है जैसे duplicate और restricted content.

एक बार सफलतापूर्वक website को submit करने के बाद google उसे कुछ समय review के बाद crawl और index करना शुरू कर देगा

मै जल्द ही विस्तार से बताऊँगा की आप कैसे अपने blog को google search console में submit करेंगे

blog के लिए WordPress Plugin जो आपको भी इनस्टॉल करनी चाहिएl

Install best seo plugin

 

WordPress में हम अपने website को plugin की मदद से भी optimize कर सकते हैं seo optimization के लिए market में बहुत से plugin हैं उसमें से Yeost seo और AIOSEO बेहतर विकल्प है AIOSEO में हमें sitemap भी नही बनाना पड़ता AIOSEO खुद sitemap का निर्माण कर देता है और 2 million से ज्यादा इसके active उपयोगकर्ता है yeost seo भी बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है दोनो ही बेहतर हैं आप कोई भी plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं

Optimize your post for better seo

 

अगर हमें अपने post में ज्यादा से ज्यादा click चाहिए तो हमें अपने post को भी fully optimize करने की जरूरत होगी जब आप post को लिखेंगे तो उसे नीचे की तरफ़ scroll down करके seo section में जाये और फिर proper तरीक़ों से title ,description,focus keyword को लिखे यहा पर हम अपने website का on-page की SEO को setup करना है जो बेहद जरूरी होता है एक successfull blog के लिए

Keyword Research for Your Website

 

अक्सर हम blog बनाने के बाद यह सोच लेते है की हमें यह यह keyword का इस्तेमाल करना है बिना एक भी research के लेकिन यह आपके लिए harmful हो सकता है अंधेरे में तीर मत चलाइए बल्कि research करके यह पता करिए की कोन-कोन से ऐसे words है जो यूज़र search engine में डाल के content और product को प्राप्त करता है

Keyword research technique का इस्तेमाल करके हम बहुत ज्यादा traffic generate कर सकते है और लगभग सभी successfull content creator और seo expert इसका इस्तेमाल करते हैं

Keyword research करने के लिए बहुत से tool माजूद हैं जैसे SEMRush और KWfinder जो आपको ranking keyword को खोजने में आपकी मदद करेंगे

Optimize wordpress comment

अगर आपकी site में traffic ज्यादा है तो comment भी ज़्यादा ही होंगे यह अच्छी बात है लेकिन comment real होने चाहिए spam नही अगर आपके site में spam comment होंगे तो ओ seo के लिए अच्छा नही है

बहुत बार spammer bad link के साथ comment को submit करते हैं आपको इसे बचना चाहिए और anti-spam comment plugin का इस्तेमाल करना चाहिए जैसे akismat जो wordpress में pre-install आता है

अपने site को ऐसा ready कीजिए कि उसमें spam comment ना हों और comment की वजह से site के speed और security को कोई खतरा ना हो

Proper use of categories and tags

 

WordPress में हमें  blog post  को organise करने के लिये categories और tags का इस्तेमाल करने की अनुमति देता है जिसे website owner को  post को topic by topic manage करने में और खुद reader को  खोजने में आसानी होती है

Categories की मदद से हम  post को अच्छे से grouping कर देते है जिसे search engine को भी site के structure को समझने में आसानी होती है इसलिए आप  blog के सभी post की categories के रूप में grouping करके रखे

अगर आप  post के लिए tags का इस्तेमाल करते है तो कोई भी उस एक words के tags को पढ़ के पता लगा लेगा की इस post में उसे क्या जानकारी मिलने वाली है

Categories और tags का इस्तेमाल करके आप search engine और अपने reader दोनो के लिए काम आसान बना देते हैं

Make internal linking in blog post

 

Internal linking बहुत ही important होता है अपने pageview,bounce rate को increase करने में जिसे हमारा seo score में इजाफ़ा होता है

Internal linking में हम अपने ही post में और बहुत सी दूसरे post को link कर देते है मतलब पाठक को लुभाया जाता है और post को पढ़ने के लिए

Optimize image in WordPress

 

Text की तुलना में image ज्यादा समय लेती है load होने में ऐसे में ज़रूरी यह है की हमें अपने image की quality,format और उसके size में ध्यान देने की जरूरत है जिसे हमारी site की loading speed में असर ना पड़े

आपको यह सुनिचित कर लेना चाहिए कि जो image आप load कर रहे हैं क्या यह faster load होगी या नही क्या यह seo optimized image है

Image को optimize करने के लिए title और alt tags का सही से इस्तेमाल करे जिसे search engine को image के बारे में समझने के लिए आसानी होगी

Optimize your site speed and security

आज कल hacking अपने चरम सीमा में है ऐसे में website की security में ध्यान देना बहुत जरूरी हो गया है

malware attack बहुत बढ़ गये हैं ऐसे में अगर हाकिंग से आपकी site कि search engine से ranking down हो गयी तो आप अपना traffic भी खो देंगे और आपकी site search engine से ग़ायब हो जाएगी

इसलिए हर हालात में अपने site को safe रखे इसके लिए securi और wordfence जैसे plugin का इस्तेमाल करे

अगर आपकी site की loading speed बहुत कम है और आप अपने visitor को बहुत ज्यादा समय ले रहे हैं content को शो करने में ऐसे में आपका पाठक भी खुस नही रहेगा और website leave करके चला जायेगा

Google भी उसे अच्छी रैंक नही देगा इसलिए हमें website की speed को improve करने की जरूरत है

Website की speed को बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी है हमें बेहतर से बेहतर hosting plan को खरीदने के लिए अगर आपकी site में traffic ज्यादा है तो आप managed wordpress hosting का इस्तेमाल करे और caching and performance plugin जैसे wp-rocket इत्यादि.

Use SSL/HTTPS

 

SSL का मतलब होता है Secure Sockets Layer एक ऐसी technology है जो user browser और server  के बीच के connection को secure और encrypt करती है

लगभग सभी hosting plan में हमें free में SSL certificate मिलता है अगर आपकी website SSL से secure होगी तो browser address bar में padlock sign होगा

आप अपने साइट में SSL जरूर use करे क्यूँकि google के द्वारा SSL भी एक ranking factor है।

 

अगर आपको Blog ka Seo kaise kare – Paisa kamane ke liye पोस्ट  पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करे .

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

शेयर :
Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email
The rn world

Rn keshri

This is rn keshri founder of this blog .Here you found about latest hacking tips seo wordpress blogging social media marketing adsense hosting health and bussiness startup tips and tricks

अपनी प्रतिक्रिया दें।

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rnworld कम्युनिटी से जुड़ें