हर दिन कुछ दिलचस्प सीखें

|

मुझे वर्डप्रेस सीखना है

URL Kya hai – URL का फूल फॉर्म क्या है

Internet में हमें जब भी किसी website या ब्लॉग को खोलना होता है तो हमें URL की जरूरत पड़ती है उस url को गूगल में टाइप करके हम उस Website को खोल लेते है लेकिन आपमें से बहुत लोगों को यह पता नही होगा की URL kya hai, URL full form in hindi तो मै इस पोस्ट में इसकी पूरी जानकारी लेके आया हूँ इसको पढ़ने के बाद आपके URL से सम्बंधित सारे जवाब मिल जाएँग

विषय सूची

URL kya hai

URL full form in Hindi

 

Uniform Resource Locator

(यूनिफ़ॉर्म रिसोर्स लोकेटर)

URL क्या है

 

URL एक पता होता है जो हमें Web page तक पहुँचाता है इसमें सिर्फ़ text की string का उपयोग किया जाता है हम URL को लिख कर internet पर माजूद किसी भी Web Page ,Video,File,Image तक पहुँच सकते है

URL एक unique identifier के रूप में काम करता है.URL internet प्रोटोकाल से शुरू होता है web server और web browser में संचार के रूप में काम करता है.

World Wide Web पर पहले से जितने भी संसाधन (Web page,Videos,Audio,Image) माजूद है उन्हे यूआरएल के माध्यम से ही एक्सेस किया जाता है

इसको एक उदाहरण के माध्यम से मै समझाता हूँ आप ने एक दिन देखा की आपके दोस्त ने एक सुन्दर सी Watch पहनी हुई है अब आपने घर आ के सोचा की मुझे भी उस तरह वाच खरीदना है आप ने अपने दोस्त के पास फोन लगाया तो उसने बताया इसको मैंने अनलाइन खरीदा है अब वो आपको उस Website का एक Address देगा जिससे आप भी उस website से खरीद सको और जो आपका दोस्त Address देगा उसी को URL(Universal Resource Locator) कहते है.

Url के प्रकार

 

Absolute URL

यह एक पूर्ण URL होता है जिसमें हमें web page की सटीक location के बारे में बताता है इसमें डोमेन का नाम ,प्रोटोकाल,सर्वर नाम और path की जानकारी रहती है

Absolute URL हमे वेब सर्वर तक पहुचाने का पूरा roadmap देता है इसको हम एक उदाहरण से इसको समझने की कोशिश करते हैं जैसे हमारे पास एक absolute url है -https://www.example.com/index.html

https://-Protocal

www.example.com/-Domain name

index.html-Path

इस URL को देख कर आपको Absolute URL कैसा होता है समझ आ गया होगा

Relative Url

Relative URL में हमे पूरे Web के Address की जरूरत नहीं होती या कहे की यह Absolute URL के बिल्कुल उल्टा होता है इसमे सिर्फ फाइल का नाम और पेज की path की जानकारी होती है

Relative URL साधारण URL होता है इसको भी एक उदाहरण से समझते है जैसे हमारे पास एक Relative URL यह है -https://www.example.com अब आप about.html मे जाना चाहते है जो website के Root Directory में है तो आपको बस https://www.example.com/about.html लिखना होगा

URL के Parts

 

Protocal-यह URL का पहला भाग होता है जो connection बनाता है जैसे HTTP (Hyper Text Transfer Protocol) इसे secure होता है HTTPS (Hyper Text Transfer Protocol Secure)

Domain Name-Domain दूसरा सबसे बड़ा हिस्सा होता है किसी भी URL का जो किसी website का address को बताता है

Subdomain-Subdomain डोमेन का ही भाग होता है एक डोमेन मे आप कई Subdomain बना सकते है इसका डोमेन से कोई लेना देना नहीं होता यह एक न्यू साइट की तरह काम करता है Subdomain का उपयोग website के अलग अलग खंडों को बांटने के लिए किया जाता है

Path-Path का काम website directory के अन्डर पड़ी files और Specific location को सूचित करता है

URL की विशेषताऍं

  • URL इन्टरनेट मे माजूद सभी वेबसाइट के लिए एक Unique Address देती है
  • URL डोमेन प्रोटोकाल Subdomain,Path से मिल कर बना होता है
  • वेबसाइट के यूआरएल में दो भाग रहते है और वेबपेज के यूआरएल मे दो से अधिक भाग रहते है
  • URL को Web address भी कहा जाता है

यह भी पढे –

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

 

1 . URL का Full Form क्या होता है

Universal Resource Locator

2 .URL की खोज किसने की थी

1992 में टीम बर्नर्स-ली ने इसको पहली बार दुनिया के सामने रखा था

3 . URL क्या है

Internet में माजूद संसाधन को access करने का एक unique पता होता है

URL क्या है -गाइड विडिओ

Video Credit-Hindi Tech Tutorial

आपने क्या सीखा -URL kya hai

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया होगा की कैसे यूआरएल से हम world wide web मे माजूद सभी संसाधन को आसानी से एक्सेस कर पाते है अब आप जान गए होंगे की Url Kya hai इसके कितने  Parts और प्रकार होते है

आशा करता हूँ यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी इसे सोशल मीडिया मे जरूर शेयर करे।

 

 

 

शेयर :
Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email
The rn world

Rn keshri

This is rn keshri founder of this blog .Here you found about latest hacking tips seo wordpress blogging social media marketing adsense hosting health and bussiness startup tips and tricks

अपनी प्रतिक्रिया दें।

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rnworld कम्युनिटी से जुड़ें
?>