हर दिन कुछ दिलचस्प सीखें

|

मुझे वर्डप्रेस सीखना है

Software Enginner कैसे बने -Software engineering क्या है?

नमस्कार दोस्तों,आशा करता हूँ आप सभी अच्छे होंगे आज की पोस्ट बहुत उपयोगी होने वाली है हमारे देश में बहुत से लड़के होंगे जो बेहतर भविष्य बनाना चाहते है और उसमें से बहुत से ऐसे होंगे जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते होंग

विषय सूची

Software engineer kaise bane

आज के इस पोस्ट में हम बताएँगे की Enginnering kya hai,Software engineering kya hai,Engineering meaning in hindi, Engineer kaise bane,Software engineer kaise bane,software engineer कैसे बनते है Software engineer बनने के लिए क्या करना होगा Software engineer क्यू बने Software engineer बनने के लिए क्या पढ़ना पड़ेगा software engineer बनने के लिए किस यूनिवर्सिटी में admission लें Software engineer की फीस कितनी लगती है Software enginner की सैलरी कितनी मिलती है

Engineering क्या है?

 

नए तकनीक अविष्कारों को जिस गणित विज्ञान का उपयोग करते है उसे engineering कहते है engineering के माध्यम से नए उपकरण प्रौद्योगिकी का विकास होता है

Engineering विज्ञान और तकनीक के सिद्धांत पर अमल करके नये खोज विकास निर्माण जीवन में सुधार तकनीक के सुधार और विकास दोनो में मुख्य रूप से केंद्रित है

Engineering meaning in hindi

 

Engineering का हिन्दी में अभियांत्रिकी कहते है .

इंजीनियर किसे कहते है

 

Engineer एक शिक्षित व्यक्ति होता है जिसे engineering की डिग्री प्राप्त होती है या engineering के काम को करने वाला व्यक्ति engineer कहलाता है202

 

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग एक एंजिनीरिंग की मुख्य ब्रांच है जिसमें Software का विकास सुधार डिज़ाइन टेस्टिंग के काम को scientfic प्रिन्सिपल और टूल्स के माध्यम से किया जाता है

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में Software प्रोजेक्ट को सही ढंग से manage करना पड़ता है जिसे उसको और efficient और reliable बनाया जा सके

अगर सही तरीक़े से देखे तो इसमें सभी तरह के कोड का लिखना और implement करना होता है bugs को फिक्स करना और उपयोगकर्ता के सुझाव से सुधार करना पड़ता है

Software engineer क्यू बने ?

 

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के सबसे बड़ी वजह आपका interest है अगर आप कम्प्यूटर प्रोग्रैमिंग language कोडिंग में दिलचस्पी रखते है तो आपको यहाँ नयी टेक्नॉलाजी, फ़्रेमवर्क,टूल्स को सिखने का मौका मिलेगा

अगर आपको कठिन से कठिन समश्या का समाधान करने में मजा आता है तो आप इस तरफ जा सकते है क्यूँकि यहाँ उच्य लेवल के logic – based प्रॉब्लम को हल किया जाता है

आपको अगर algorithms से खेलने उसे और ज्यादा user friendly बनाने में रुचि है तो इस विषय का चुनाव कर सकते है और आप अपने रचनात्मकता का उदाहरण पेश करने में कामयाब होंगे

आपको पता ही होगा अब डिजिटल युग का जमाना है सब लोग घर बैठे अपने मोबाइल से काम करना पसंद करते है ऐसे में  सॉफ्टवेयर इंजीनियर की demand बहुत तेजी से बढ़ रही है यानी इसमें बहुत ज्यादा ग्रोथ है

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनके आप entertainment finance health technology इंडस्ट्री में काम कर सकते है और मोटी कमायी कर पाएँगे

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनाने के लिए क्या करना होगा?

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने से पहले आपको कम्प्यूटर science में किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कालेज से bachlor डिग्री प्राप्त करनी होगी

कुछ प्रोग्रैमिंग language को सीखना और उनका निरंतर अभ्यास करना होगा जैसे python,c++,javascript,html,css,bootstrap इत्यादि

कुछ स्किल का विकास करना होगा जैसे

  • डेटा संरचना और एल्गोरिदम
  • सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट
  • वेब विकास

अगर बजट कम है तो ऑनलाइन प्लैटफार्म के कोर्स को ख़रीद के सर्टिफ़िकेशन ले सकते है

Software engineer बनने के लिए क्या पढ़ना पड़ेगा

 

सबसे जरुरी आपको programming language को पढ़ना और सीखना पड़ेगा और एक में एक्स्पर्ट बनना पड़ेगा इसमें लूप्स ,सिंटैक्स,variables,function को अच्छे से समझना और implement करना होगा

Data structure जैसे arreys linked list stacks trees graph को समझना ज़रूरी है

Algorithms को डिज़ाइन आनी चाहिए और साथ ही साथ searching sorting dyanmic programming सीखना पड़ेगा

Database के कॉन्सेप्ट को पढ़ना पड़ेगा जैसे Relational डेटाबेस (SQL) non-relational डेटाबेस (nosql)को समझना जरुरी है

Opearting system में process management,memory management ,file structure जैसे टापिक को सीखना पड़ेगा

Software के विकास टेस्टिंग कॉन्सेप्ट कोडिंग डिज़ाइन को सीखना पड़ेगा

 

Software enginnering के लिए किस यूनिवर्सिटी में admission लें

 

Indian institute of technology Bombay,Madras,Delhi Roorkee

Indian institute of information technology Hyadarbad,Delhi,Banglore,Prayagraj

  1. Delhi Technological University (DTU) – Delhi

  2. Jadavpur University – Kolkata

  3. Vellore Institute of Technology (VIT) – Vellore

  4. Birla Institute of Technology and Science (BITS) – Pilani

Software engineering की फीस कितनी है

 

इसका कोई सही जवाब नही हो सकता क्यूँकि यूनिवर्सिटी टाइम टू टाइम अपने फीस संरचना में बदलाव करती रहती है

बहुत सी ऐसी यूनिवर्सिटी है जो सरकारी है और कुछ प्राइवेट सरकारी यूनिवर्सिटी में Entrence इग्ज़ाम और परिणाम के बेसिस में admission होता है जिसमें सफल होने वाले स्टूडेंट को schlorship मिलती है

फिर भी मै इंडिया में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की average फीस के बारे में जानकारी दे रहा हूँ

B.tech-₹50000-₹100000

M.tech-₹50000-₹550000

Software engineer को सैलरी कितनी मिलती है

 

एक बार फिर इसका भी कोई सही जवाब नही है क्यूँकि सैलरी भी बहुत से फ़ैक्टर पर निर्भर करती है जैसे

देश- सॉफ्टवेयर इंजीनियर को विकाशित देश में ज्यादा सैलरी और विकासशील देशों में कम मिलता है

आपका क्षेत्र- आप किस क्षेत्र में एक्स्पर्ट है जैसे ऐप्लिकेशन डिवेलपमेंट वेब डिवेलप्मेंट डेटा science आर्टिफ़िशल इंटेलिजेन्स इन सभी क्षेत्रों में सैलरी अलग अलग हो सकटी है

तजुर्बा और शिक्षा-आपके पास कितना तजुर्बा और अनुभव है junior लेवल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कम सैलरी से काम शुरू करना पड़ता है और आपका एजुकेशन लेवल भी बड़ा फ़ैक्टर होता है सैलरी में अगर आप पोस्ट्ग्रैजूअट है जैसे (M.tech,phd) तो आपको अच्छी सैलरी मिलेगी

कम्पनी- बहुराष्ट्रीय कम्पनी और दूसरे कम्पनी से अमूलन अच्छा सैलरी देती है जबकि small-scale कम्पनी में सैलरी कम मिलती है

आप इन सभी बातों को सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में सैलरी के लिए ध्यान रखना जाता है

मै यहाँ पर आपको सैलरी के बारे में बता रहा हूँ जिसे आप कुछ अन्दाज़ लगा सकते है

Junior level -₹500000 -₹1200000 per/annum

Senior level -₹1000000 -₹2500000 per/annum

यह कोई निर्धारित सैलरी नही है आपको अपने लेवल के हिसाब से सैलरी मिलेगी इसे ज्यादा भी मिल सकती है इसे कम भी

Software engineer कैसे बने

 

Software engineer बनने के लिए आपको स्कूल में मैथ या science लेना होगा उसमें अच्छे मार्क्स लाए और अपने आपको इस विषय में मजबूत बनाए

फिर अपने बजट के हिसाब से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में computer science में bachlor डिग्री प्राप्त करे

अगर आप computer science में पोस्ट्ग्रैजूअट की डिग्री प्राप्त करते है तो और अच्छी बात है

एक प्रोग्रैमिंग language में एक्स्पर्ट बने programming skill पर मेहनत और अभ्यास करे

Theory और प्रैक्टिकल दोनो अच्छी तरह से सीखे और उसे implement करना भी

अपने विश्वास के लिए personal project में कुछ दिन काम करके देखे

नयी प्रोग्रैमिंग framework softwareऔर technology सीखते रहे ऑनलाइन platform का उपयोग करे जैसे codepan

अपने skill,experience,education का portfolio बना लें साथ ही साथ Resume cover letter को भी तैयार कर लें अपनी achievement को जरुर highlight करे

Interview देने का अभ्यास करे कॉमन प्रश्नो का जवाब तैयार करे

Job portals और कम्पनी वेबसाइट पर जॉब की तलाश करे

यह स्टेप्स आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने में मदद करेगी अपने skills पर निरंतर काम करते है क्यूँकि सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में हमेशा learning process चलती रहती है

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए 12th के बाद कौन सा सब्जेक्ट लें

 

आपको अगर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना है तो आपको कंप्युटर साइंस मे और इनफार्मेशन टेक्नॉलजी मे कोर्स करना अनिवार्य है 12th के बाद अच्छे यूनिवर्सिटी से यह कोर्स जरूर करे.

अंतिम शब्द-Software Engineering kya hai

 

दोस्तों , आशा करता हूँ की इसे पढ़ने के बाद आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने मे मदद मिलेगी इस पोस्ट मे आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

शेयर :
Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email
The rn world

Rn keshri

This is rn keshri founder of this blog .Here you found about latest hacking tips seo wordpress blogging social media marketing adsense hosting health and bussiness startup tips and tricks

अपनी प्रतिक्रिया दें।

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rnworld कम्युनिटी से जुड़ें
?>