हर दिन कुछ दिलचस्प सीखें

|

मुझे वर्डप्रेस सीखना है

Google Mera Naam Kya Hai-गूगल मेरा नाम क्या है ?2023

क्या आप जानते हैं की गूगल आपका नाम भी बताता है अगर हम google से पूछे की google mera naam kya hai इसके जवाब में गूगल मेरा नाम बताता है क्या यह कोई magic है गूगल कैसे सब का नाम बता सकता है आपके मन में ऐसे सवाल आते होंगे आज की इस पोस्ट में मै ऐसे ही सवालों का जवाब दूँगा की गूगल यह सब कैसे करता है और आप कैसे अपना नाम गूगल से पूछ सकते है बहुत से लोगों को google assistant के बारे में पता होगा और वो इसका उपयोग भी करते होंग

विषय सूची

Google Mera Naam Kya Hai

आज हम लोग google assistant के बारे में जानेंगे की इसको install कैसे करना है इसकी setting कैसे करनी फिर इसे अपना नाम कैसे पूछ सकते है

आपको पता ही होगा की गूगल कितना advance और intelligent है कुछ समय में ही technology इतना advance हो गयी है की हम उसे बातेंकर सकते है हमें ऐसे लगेगा की हम एक मशीन से नही बल्कि एक इंसान से बात कर रहे है इसका सबसे अच्छा example है Google assistant

अगर आप google assistant से पूछेंगे कि Google mera naam kya hai तो बदले में वो आपका नाम बताएगा

Google Assistant क्या है कैसे काम करता है

एप  Google Assistant
निर्माता  Google LLC.
Launch Date 18 MAY,2016
Category Productivity
Size 1.3 mb
Number Of Download In Play Store  1 Billion (2023)

 

Google assistant एक artificial intelligence पर आधारित ऐप है जिसको Google LLC ने बनाया है पहली बार 18 may 2016 में Launch किया गया था

एक time था जब कुछ कामों को करने के लिए हमें घंटो समय लगता था और हम artificial intelligence की मात्र कल्पना करते थे लेकिन अब सच होने लगा है

मार्केट के अंडर ऐसे ऐसे artificial intelligence का अविष्कार हो गया जो घंटो का काम कुछ मिनटों में कर देते है वो भी human से बेहतर जैसे Google assistant,Chatgpt

इसको 90 देशों में और 30 language में उपयोग किया जाता है महीने में 500 million उपयोगकर्ता है

Google assistant को google ने मुफ़्त में सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में उपयोग करने की आज़ादी दी है इसकी मदद से आप ड्राइविंग करता समय खाना खाते समय इस्तमाल कर सकते है और अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बना सकते है

इसमें बस आपको command देना है परिणाम आपके सामने होगा जैसे ही आपने पूछा Google mera naam kya hai यह आपका नाम बता देगा लेकिन सवाल यह है की कैसे ? आपके मन में भी आया होगा 

अगर आपको लग रहा है की यह एक magic है तो आप ग़लत है यह कोई मैजिक नही है जब हम अपना account google में बनाते है तो google हमसे हमारा Name,Gender,MobileNumber,Dob पूछता है और इस जानकारी को save कर लेता है अपने पास अब भविष्य में जब इसकी जरूरत पड़ती है इसे इस्तेमाल करता है

याद रखिए google आपकी जानकारी का गलत इस्तेमाल नही करता किसी भी शर्त में बल्कि इसी जानकारी को जरूरत पड़ने पर हमें प्रस्तुत करता है.

यह भी पढे 

Google assistant का सेटउप कैसे करे

 

Google assistant कुछ mobiles में Pre-Installed आता है अगर आप में है तो अच्छी बात है अगर नही है तो google play store को खोले और search bar में apko google assistant लिखना है और install करना है

Google assistant

 

अब आपको अपने google को खोलना है और दायी तरफ के option को touch करके settings को खोलना है

जब settings खुल जाए Google assistant के विकल्प में जाए यहाँ पर Hey Google Voice Match पर click करके Hey Google को चालू करे

 

Google assistant setup

इतना करने के बाद जब भी आप hey google, Ok Google, Google mera naam kya hai इसका जवाब आपको मिलने लगेगा अगर आपका Google assistant सफलतापूर्वक launch हो गया है

अगर आपका यह सब बोलने पर कोई भी जवाब नही मिल रहा है तो आप google के Mic में अपना सवाल पूछे जैसे गूगल मेरा नाम क्या है

Google mera naam kya hai

 

अगर आप अपने google assistant से पूछते हैं की Google mera naam kya hai तो इसके जवाब में हमें वही नाम बताएगा जो google account में आपने डाला होगा

यहा पर मै आपको example के लिए अपने google assistant को दिखा रहा हूँ की उसने मुझे इस सवाल का क्या जवाब दिया है

Google mera naam kya hai

यहाँ पर मैंने जो नाम account में सेट किया था ओहि नाम यहाँ पर show हो रहा है

Google assistant से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Google assistant से अक्सर पूछे जाने सवाल और उनके जवाब।

1.खाना खा लिया

जवाब-इमोजी की दावत मैं हमेशा पाबंदी से कर लेती हूँ 😋

2.गूगल तुम नहाती हो

जवाब -अगर मैं बाथरूम में प्रवेश कर पाती तो शायद मैं उसमें गातीa 🎤🎶

3.तुम कहां रहती हो

जवाब-हमारा घर तो आपके दिल में है 💟

4.hello google mera naam kya hai

जवाब- आपका नाम आ जाएगा

5. ok google mera naam kya hai

जवाब – आपका नाम बताएगा

6. google tum kya khati ho

जवाब-मुझे तरह-तरह के खाने की फ़ोटो देखना पसँद है!

देख-देखकर लार टपकाती रहती हूँ 😛

7.गूगल तुम कितने साल की हो

जवाब-2016 से अब तक… आप गिनती कर लीजिए 😃

8.Google apka naam kya hai

जवाब – मेरा नाम है, Google Assistant! मुझे अपना नाम बहुत पसंद है! क्या आपको अपना नाम पसंद है?

 

यह थे कुछ सवाल जो google assistant से पूछे जाते है और यह उसका बहुत खूबसूरत जवाब देती है

google assistant एक सवाल का अलग अलग लोगों को अलग अलग जवाब देती है

Ok Google और क्या कर सकती हो

Google assistant से सिर्फ नाम ही नही पूछ सकते इसके अलावा भी यह बहुत काम करती है जैसे शायरी चुटकुला सुनाती है और आपके जरुरी काम को भी करती है नीचे बताये गए काम आप google assistant से करा सकते है

  • Send Message-जिसको भी अपने contact में message भेजना है उसके नाम के साथ send message बोलना है जैसे मुझे अपने contact में David को भेजना है तो send message david बोलना पड़ेगा
  • Set alarm– अपने google assistant से आप किसी भी समय का alarm बोल कर सेट कर सकते है
  • Set Reminder – Google assistant हमारे लिए Reminder भी सेट कर देता है कहने पर
  • Call- इस command को देते ही आप अपने contact में किसी को भी phone लगा सकते है
  • Open app – आपको अगर अपने मोबाइल में कोई ऐप खोलना है तो बस आपको उस ऐप का नाम लेके open बोलना है और वह app खुल जाएगा
  • Location – यह command के माध्यम से अपनी location आस पास की दुकान हॉस्पिटल स्कूल का पता लगा सकते है
  • Play Music and Video– अगर आपको कोई गाना सुनना है या video देखना है तो बस उसका नाम google assistant को बोलना है फिर कुछ समय में गूगल असिस्टेंट इसे चालू कर देगा

Google के कुछ intersting facts

  1. जब गूगल शुरू हुआ था तब इसका नाम Backrub था
  2. Google 2010 के बाद से हर हफ़्ते एक कम्पनी ख़रीद रहा है Youtube को भी google ने ख़रीदा है
  3. Google में काम करने वाली पहली महिला yahoo की Ceo थी
  4. Google का जन्मदिन 4 september को आता है
  5. Netflix गूगल से भी पुराना है Netflix की स्थापना 1997 में हुई थी जबकि google की 1998 में
  6. Internet में माजूद website और ब्लॉग को सबसे ज्यादा traffic गूगल से ही मिलता है

आपने क्या सीखा

अगर आप हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़े होंगे तो आपको Google assistant से जुड़ी सारे सवालों के जवाब मिल गए होंगे जैसे

  • Google assistant क्या है
  • Google assistant कैसे setup करे
  • गूगल मेरा नाम क्या है
  • Google assistant से पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब

अगर आपको कुछ पूछना है तो हमसे पूछ सकते है और मै आशा करता हूँ कि आपको Google mera naam kya hai पोस्ट अच्छी लगी होगी इसे सोशल मीडिया में जरुर share करे

शेयर :
Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email
The rn world

Rn keshri

This is rn keshri founder of this blog .Here you found about latest hacking tips seo wordpress blogging social media marketing adsense hosting health and bussiness startup tips and tricks

2 thoughts on “Google Mera Naam Kya Hai-गूगल मेरा नाम क्या है ?2023”

अपनी प्रतिक्रिया दें।

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rnworld कम्युनिटी से जुड़ें
?>