आज के इस article में हम जानेंगे की AI (Artificial intelligence) kya hai ,Google bard kya hai ,Google bard क्या क्या करता है इसका मालिक कौन है इसका उपयोग कैसे करे इत्यादि.
Chatgpt के अपार सफलता के बाद बड़ी बड़ी कम्पनी artificial Intelligence में अपनी गहरी रुचि दिखा रही है ऐसे में गूगल कहा पीछे रहने वाला था उसने भी artificial intelligence पर आधारित अपना Google bard chatbot को 180 से ज्यादा देशों में लॉंच कर दिया
हाल ही में Google के Ceo सुंदर पिचाई ने नयी Artificial intelligence पर आधारित Google bard AI chatbot की घोषणा की थी इसे Chatgpt को टक्कर देने के लिए गूगल ने इसको लॉंच किया है
पहले इसको सिर्फ अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम में टेस्टिंग के लिए लॉन्च किया गया था अब इसको सार्वजनिक कर दिया गया है.
Artificial Intelligence क्या है
Artificial intelligence एक ऐसी मशीन है जो मानव की तरह सोचता है और हमारे सवालों का जवाब देता है इसमे मानवरूपी सोचने और सीखने की क्षमता होती है
यह इंसानों की तरह Multiple टास्क को कुछ सेकंड में Perform करता है इसमे बुद्धिमता और फैसले लेने की भी क्षमता होती है .
Google bard क्या है
गूगल बार्ड एक एआई पर आधारित chatbot Service है जो artificial intelligence और NLP (Natural Language Processing) पर काम करती है और लोगों के द्वारा पूछे गये सवालों का सही जवाब देती है.Google bard LaMDA(Language Model For Diolouge Application)टेक्नॉलजी का इस्तमाल करती है यानी यह एक Language model का उपयोग करके हमें जवाब देती है यह मानव से बातचीत करके अपने ज्ञान में वृधि करता है और अपने आप को और शक्तिशाली बनाता है.
LaMDA क्या है
LaMDA (Language Model For Diolouge Application) एक Language Application Technology है जिसका उपयोग Google bard AI में किया गया है Lamda इंसानो की Language और इमोशन को अच्छी तरह समझता है और सबसे सही जवाब को हमारे सामने प्रदर्शित करता है यह काफी हद तक संबेदनशील है और इसी लिए इसका इस्तमाल Google bard में हुआ है.
Natural Language Processing (NLP) क्या है
NLP यानि Natural Language Processing एक Artificial intelligence की शाखा है जो मानव भाषा और computer के बीच संवाद पर ध्यान केंद्रित करती है इसकी कार्यशाली में Algorithms और Model के अध्ययन और विकास शामिल है इसी के कारण computer को मानवरूपी फैसले लेने की क्षमता का विकास हो पता है
NLP computers को स्वतंत्र रूप से भाषा को दूसरे भाषा में अनुवाद करने की भी क्षमता प्रदान करती है यह मानव के द्वारा लिखे गए टेक्स्ट की भावना को भी बताता है जैसे खुशी ,निरास ,मजाक यानि टेक्स्ट लिखने वाला व्यक्ति किस भावना से लिखा है इसे सर्च इंजन सही जानकारी पूरी accuracy के साथ दिखा पाता है.
Bard(बार्ड) का मतलब क्या होता है
बार्ड का हिंदी में मतलब कवि सारिका या कहानीकार होता है यह कहे कि जिसके पास तरह तरह के ज्ञान है और लोगों तक पहचाने में सक्षम हो यह ज्ञान कई प्रकार के हो सकते है इसीलिए गूगल कम्पनी ने इसका नाम Google bard रखा है.
यह भी पढे –
Google bard का मालिक कौन है
गूगल bard एआई को Google ने बनाया है इसलिए इसका मालिकाना हक (Google Alphabet) के पास है शुरुआत में इसे testing के लिए लॉंच किया गया था अब इसे सार्वजनिक कर दिया गया है.
Google bard AI का उपयोग कैसे करे
अब जानते है कि आप Google बार्ड का उपयोग कैसे करेंगे
- सबसे पहले आपको बार्ड के Official website में जाना है https://bard.google.com.
- अब नीचे दायीं तरफ Try bard पर क्लिक करना है.
- अब आपको प्राइवसी पॉलिसी गूगल की तरफ से दिखायी जाएगी पढ़ने के बाद I agree पर टच करे.
- अब आपका बार्ड चालू हो जाएगा और इसका इस्तमाल कर सकेंगे.
अभी बार्ड लॉंच हुआ है तो गूगल ने एक चेतावनी दी है कि Bard के परीक्षण पिरीयड में हो सकता है कि पूरी तरह से सही जानकारी ना दे इसलिए इसके परिणाम को एक बार चेक जरुर करे.
AI टेक्नोलॉजी का भविष्य क्या होगा
AI technology सबसे तेज़ी से विकास होने वाली Technology है आने वाले समय में इंसानो के बहुत से काम एआई करने लगेगी गूगल और बड़ी कम्पनी बहुत सालो से एआई पर आधारित Technology पर काम कर रही है और अब हमें इसका परिणाम भी मिल रहा है ओ
Google की LaMDA technology जरुर ही एआई के विषय में एक क्रांति के रूप में दिख रही है .AI के विकास से मानव जीवन में सुधार, परीक्षण में तेजी, मानव से कही तेज काम करने में सहायता मिलेगी
Chatgpt vs Google bard- दोनो में क्या अंतर है
जैसा कि आप जानते है की chatgpt के कुछ की समय में बहुत उपयोगकर्ता हो गए है क्यूँकि इसका कोई खाश competitor नही था लेकिन Google bard को इसका सबसे बड़ा Competitor माना जा रहा है तो चलिए समझते हैं की दोनो में क्या अंतर है
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल ChatGPT के पास सिर्फ़ 2021 तक का डेटा है और इसी के आधार पर वो जवाब देता है जबकि गूगल बार्ड LaMDA तकनीक का उपयोग करके जवाब देता है यानी हमें नयी जानकारी देता है यह उपयोगकर्तों के feedback और सर्च engine के इस्तमाल करके जानकारी जुटाता है
Google bard यहाँ पर Chatgpt से ज्यादा भरोशेमंद है.Google बार्ड बुद्धिमत्ता, पावर, संवेदनशीलता, और रचनात्मकता ,नयी जानकारी के साथ सवालों का जवाब देता है.
Google bard क्या क्या कर सकता है
- हमारे सवालों का Accuracy के साथ जवाब दे सकता है
- हमारे लिए Poems,Code,Script,Email,Letters लिख सकता है
- Language को translate कर सकता है
- Google bard की मदद से Alarms,Timers,Direction सेट कर सकते है
- अपने लिए किसी भी विषय में Content लिखवा सकते है
Faq(Frequently Asked Question)
1.गूगल bard क्या है ?
Google bard AI चैटबाट सेवा है जिसे गूगल ने बनाया है
2 . Google Bard किस तकनीक पर आधारित है ?
यह LaMDA तकनीक पर काम करता है जो लोगों के फीडबैक से ज्ञान लेता है यह जानकारी के लिए सर्च इंजन का भी इस्तेमाल करता है
3 . गूगल Bard सबसे पहले कहा लॉन्च हुआ ?
सबसे पहले इसको US और UK में टेस्टिंग के लिए लॉन्च किया गया था अब सार्वजनिक कर दिया गया है 180 देशों में
4 . Google Bard की घोषणा किसके द्वारा की गई ?
गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई ने 6 February को पहली बार इसके बारे में बताया था
अंतिम सोच
इस लेख को पढ़ कर आपको समझ आ गया होगा की Google Bard kya hai यह कैसे हमारे काम को करता है इसमे उपयोग होने वाली technology और Chatgpt से कैसे यह अलग है
अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया मे जरूर शेयर करे।
अंतिम तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद