हर दिन कुछ दिलचस्प सीखें

|

मुझे वर्डप्रेस सीखना है

Blogging kya hai | Blogging कैसे करें? What is Blogging in Hindi

ब्लॉग्गिंग के माध्यम से हम अपने विचारों को दुनिया के साथ शेयर करते है.आज इस  पोस्ट के माध्यम से मै बताऊँगा ब्लॉग्गिंग क्या होती है और कैसे शुरू करते है? और आपकी ब्लॉगिंग शुरू करने की journey मे मदद करूंगा. ब्लॉग्गिंग एक पॉपुलर कार्य माना जाता  है . एक ब्लॉग एक वेबसाइट का प्रकार होता है जिसमे written सामग्री को  पढ़ने  का अवसर मिलता है ब्लॉग्गिंग व्यक्तिगत या प्रोफेशनल लक्ष्य के लिए की जाती है ब्लॉगिंग के माध्यम से व्यक्ति ऑनलाइन अपने thoughts, ideas और experience को दुसरो के साथ शेयर कर पाता है .

विषय सूची

blogging kya hai

ब्लॉग्गिंग क्या है?

 

ब्लॉग्गिंग के माध्यम से फायदेमंद जानकारी को लिखना और पब्लिश करना होता है  इसी continue process को ब्लॉगिंग कहते है. इसमें कंटेंट अलग अलग forms में हो सकता है जैसे article, image videos या podcast और इसमे बहुत सारे topics कवर कर सकते है. Bloggers अपनी पसंद experience और intrest के बारे में लिखते है .Blogs अलग अलग forms में होते है personal diaries से लेकर news और opinion website तक. कुछ blogs एक आदमी द्वारा लिखे जाते है जबकि कुछ दूसरे visitoe या contributor के द्वारा लिखे जाते है. कुछ ब्लोग्स रीडर्स को comment लिखने या discussion  में भाग लेने का भी option देते है जिससे एक community build होता है अब आपको यह समझ आ गया होगा की blogging kya hai अब जानते हैं की इसको क्यू करना चाइए .

 

ब्लॉगिंग क्यू शुरु करें?

 

बहुत सारे resource है जिससे आप आसानी से ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है. कुछ लोग ब्लॉग्गिंग को हॉबी के लिए करते है जबकि कुछ अपने bussiness  या product को प्रमोट करने के लिए करते है. ब्लॉग्गिंग आपके interest को शेयर करने और अपने फील्ड में एक expert के रूप में अपने आप को establish करने का भी एक अच्छा तरीका है.अगर आप अपने बिज़नेस के लिए ब्लॉग शुरू करना चाहते है तो यह आपके ब्रांड को बिल्ड करने और कस्टमर्स के साथ connect करने के लिए एक powerful tool है.अपने ऑडियंस के लिए  educated और imortant कंटेंट क्रिएट करके अपने काम में लीडर के रूप में स्थापित हो सकते है.

ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें?

 

ब्लॉग्गिंग शुरू करना बहुत आसान काम है लेकिन इसमे सफल  होने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी . नीचे दिए गए स्टेप्स आपकी ब्लॉगिंग शुरू करने में मदद करेंगे:

Platform चुने :बहुत सारे ब्लॉग्गिंग platforms माजूद है जैसे वर्डप्रेस ब्लॉगर . अपनी ज़रुरत और skill के अनुसार प्लेटफार्म चुनने की कोशिश करें. Seo,customization,security,support जैसे factor को ध्यान में रखे. बहुत से ब्लॉग्गिंग प्लेटफॉर्म्स फ्री है  जैसे blogger और paid platforms मे सबसे मशहूर wordpress है.

Niche चुने:एक ऐसा niche या topic choose करें जिसमे आप passionate है और लिखना पसंद करते है. इसमें कुछ भी हो सकता है जैसे Seo, wordpress , tech , travel, cooking, technology, या  finance. एक अच्छा niche choose करना आपको audience attract करने में मदद करेगा.

Domain और hosting खरीदे: अपने ब्लॉग के लिए एक unique domain name register करें  जिससे आपके रीडर्स easily आपकी website तक पहुँच सकें. Hosting भी खरीदे  जिससे आपकी website online रहेगी. बहुत सी ऐसी hosting provider company है जो hosting के साथ एक साल के लिए domain फ्री मे देती है .

Blog design और customize करें:अपने ब्लॉग को  design और customize अपने ब्रांड और ऑडियंस के अनुसार करना बहुत important है. अपने ब्लॉग के लिए एक visually template चुने जिसे आप customize कर सके. अगर आपका ब्लॉग है तो इसे एक सिम्पल डिजाइन करे सिम्पल डिजाइन को users और google दोनों पसंद करता है. Menus और widgets को अच्छी तरह से डिजाइन कर लें.

Content Create करें:अपनी Niche के हिसाब से valuable और engaging कंटेंट लिखे जिससे आपके ऑडियंस जुड़े रहे. अपनी राइटिंग skill को लगातार सुधारे और ग्रामर और Spelling मे गलती करने से बचें. अपने कंटेंट को आकर्षक बनाने के लिए images और videos  का इस्तेमाल करे.

प्रमोशन करें:अपने ब्लॉग को promote करें ताकि आपके ऑडियंस आपकी वेबसाइट तक पहुँच सकें. सोशल मीडिया जैसे फेसबुक ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपनी वेबसाइट को प्रमोट करें. अपने ब्लॉग के लिए ईमेल लिस्ट भी create करें और अपने रीडर्स को प्रतिदिन  update करे.

ब्लॉग क्या है ?

 

Blog एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहां पर लोग  या organizations अपने विचार ,opinion और knowledge को शेयर करते है. इसमें  text, फोटो या video और audio clips के प्रकार में हो सकते है. ब्लॉग्गिंग का उसे पर्सनल और professional interset को बढ़ाने और प्रमोट करने के लिए किया जाता है. लोग अपने hobbies, skills, या बिज़नेस के बारे में ब्लॉग लिखते है और अपने ऑडियंस के साथ अपनी knowledge और experiences शेयर करते है .

 

ब्लॉगर कोन होते है

 

Blogger एक ऐसा व्यक्ति है जो ब्लॉग आर्टिकल लिखता है और अपने thoughts, experiences, knowledge को ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिये लोगों के साथ share करता है.

Blogger अपनी Niche के हिसाब से कंटेंट को बनाता  है और अपने ऑडियंस को जानकारी प्रदान करता है.ब्लॉग्गिंग का उसे पर्सनल और professional  interset  को प्रमोट करने के लिए किया जाता है.ब्लॉगर अपने रीडर्स के साथ अपनी knowledge और experiences शेयर करते है और उनसे जरूरी feedback भी लेते है

WordPress में ब्लॉग कैसे बनाये – पैसे कमाने के लिए

ब्लॉगिंग के प्रकार

 

Blogging के दो मुख्य प्रकार होते है: Event ब्लॉग्गिंग और Permanent Blogging.

Event ब्लॉग्गिंग

ब्लॉग्गिंग का मुख्य लक्ष्य है जल्दी से ज्यादा traffic और earnings generate करना. इसमें short term focus होता है और isme कंटेंट freshness और promotion बहुत important है.Event ब्लॉगिंग कैसे करे उसके कुछ स्टेप्स नीचे है

Steps:

a. किसी upcoming event को चुने
b. Keywords का research करें और उनके आस पास कंटेंट लिखे
c. पोस्ट को search engines के लिए optimize करें
d. सोशल मीडिया और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट को प्रमोट करें
e. इवेंट से related कंटेंट से traffic और earnings generate करें

Permanent Blogging

Permanent ब्लॉग्गिंग एक long-term approach है जिसमे bloggers अपने intersetऔर passions के हिसाब से पोस्ट करते है और रेगुलर basis पर अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करते है.

इसमें long term focus होता है और इसमे कंटेंट quality और निरन्तरता बहुत जरूरी होती है. परमानेंट ब्लॉग्गिंग का मुख्य लक्ष्य  है अपने रीडर्स को engage करना एक तरह से कहे उनको पकड़ के रखना, उनके साथ एक कम्युनिटी बना कर रखना , और अपनी ऑनलाइन presence को grow करना.

 

Steps:

a.किसी Niche या टॉपिक को चुने
b. Keywords का research करें और high-quality के आर्टिकल लिखे
c. पोस्ट को search engines के लिए optimize करें
d. सोशल मीडिया और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट को प्रमोट करें
e. Loyal readership बनाये और उनके साथ engage करें
f. Regular basis पर पोस्ट को पब्लिश करें और अपनी ऑनलाइन presence को grow करते रहे

Free मे ब्लॉग कैसे बनाये

 

Free में ब्लॉग बनाने के लिए, आपको Blogger.com जैसे फ्री प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करना होगा .यहाँ मै आपको step-by-step guide बताऊँगा, कैसे आप फ्री में ब्लॉग बना सकते है

Step 1: Blogger की फ्री वेबसाईट मे जाएँ 

Blogger.com पर jayein.

Step 2: अपना Account बनाये 

अपना Google account use करके  Blogger.com पर account create करें

Step 3: Blog का नाम डालें

Blog का नाम  enter करें और उसके बाद Create Blog button पर click करें.

Step 4: एक theme का चुनाव करे 

Apne ब्लॉग के लिए एक theme choose करें. Aap custom theme या pre-built theme का उपयोग कर सकते हैं और ध्यान रखे की थीम आपकी fast loading हो

Step 5: पहला post लिखे

Apne ब्लॉग के लिए first पोस्ट क्रिएट करें. Title, description, और कंटेंट add karein.

Step 6: पोस्ट publish करें 

Post को पब्लिश करने के लिए Publish button पर click करें

Step 7 : Google Search Console में सबमिट करें 

सब स्टेप्स करने के बाद अपने ब्लॉग को google search console मे सबमिट कर दें तभी आपका लिखा हुआ पोस्ट गूगल के पेज में index होगा और show होगा

Blog ka Seo kaise kare – Paise kamane ke Liye

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए

 

ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाना एक popular तरीका है. यहाँ मै आपको कुछ popular ways बताएंगे , जिससे आप अपने ब्लॉग से पैसे काम  सकते है

Display Ads: Ads display करना एक popular way है ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने का आप  Google AdSense या other advertising प्लेटफॉर्म्स का use कर सकते है अपने ब्लॉग पर ads display करने के लिए और सभी ब्लॉग्स इसका इस्तेमाल करते हैं

Affiliate Marketing: Affiliate marketing एक और popular way है ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने का  आप products और सर्विसेज के लिए affiliate links का उपयोग कर सकते है और उनसे commission earn कर सकते hai.

Sponsored Posts: आप अपने ब्लॉग पर sponsored posts भी पब्लिश कर सकते है. Companies आपको pay करेंगी अपने products या सर्विसेज के बारे में कंटेंट लिखने के लिए . लेकिन इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी

Sell Your Own Products: अपने ब्लॉग से अपने खुद के products sell कर सकते है. अगर आप कोई digital products जैसे ebooks, courses, या other digital products बनाते है तो आप उसे अपने ब्लॉग से sell कर सकते है.

Consulting Services: आप अपने ब्लॉग के टॉपिक में एक्सपर्ट है तो आप अपनी consulting सर्विसेज ऑफर कर सकते है. अपने ब्लॉग पर contact फॉर्म add कर सकते है और अपनी consulting सर्विसेज के लिए पैसे ले सकते है

Donations: आपका ब्लॉग non-profit है तो आप donations accept कर सकते है अपने रीडर्स से . अपने ब्लॉग पर donate button add कर सकते है और अपने रीडर्स से donationsमांग सकते है.

 

इन तरीकों से आप अपने ब्लॉग से पैसा काम सकते है. आप अपने ब्लॉग की reputation और अपनी identity को भी grow कर सकते है और अपने पर्सनल ब्रांड को बना सकते है

Conclusion

 

आशा करता हूँ की इसको पढ़ने के बाद आपको Blogging kya hai अच्छी तरह पता हो गया होगा फिर भी अगर आपके मन मे कोई भी ब्लॉगिंग से जुड़ी सवाल है तो कमेन्ट मे पूछ सकते है और इसे अपने सोशल मीडिया मे जरूर शेयर करे

शेयर :
Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email
The rn world

Rn keshri

This is rn keshri founder of this blog .Here you found about latest hacking tips seo wordpress blogging social media marketing adsense hosting health and bussiness startup tips and tricks

1 thought on “Blogging kya hai | Blogging कैसे करें? What is Blogging in Hindi”

  1. digilearnclases

    nice article,
    Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.
    Digilearn aim to create Tech Professionals with expertise of digital marketing, coding, Graphic Designing and Animation by providing best knowledge of the subject. Our expert trainers having good knowledge and expertise in their domain.
    They are also updated as per the market and have already trained thousands of students. We are located at Sharda Road, Meerut.
    Digital Marketing Course in Meerut

अपनी प्रतिक्रिया दें।

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rnworld कम्युनिटी से जुड़ें
?>